महापर्व छठ का जितना धार्मिक महत्व है, उतना ही महत्व इस महापर्व में गाए जाने वाले गीत भी हैं. कांच हीं बांस के बहंगिया….उग हो सूरज देवा जैसे ना जाने कितने ही गीत छठ पूजा की विशेष पहचान हैं. छठ पूजा में नहाय-खाय, खरना से लेकर अर्घ्य तक के लिए अलग-अलग लोकगीत हैं जिन्हें ग्रामीण इलाकों में विशेष तौर पर गाया जाता है. ऐसे ही कुछ गीतों की जानकारी आपको इस वीडियो स्टोरी में मिलेगी.
Posted By- Suraj Thakur