Loading election data...

सोशल मीडिया पर WhatsApp ट्रॉल, Signal और Telegram का ‘मौके पर चौका’, Inside Story

WhatsApp Privacy Policy Controversy: सोशल मैसेंजर एप WhatsApp की प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. विवाद के बीच Signal और Telegram एप डाउनलोड करने वालों की संख्या लाखों में बढ़ी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2021 4:24 PM

WhatsApp की नई Privacy Policy पर विवाद, Signal और Telegram App को फायदा | Prabhat Khabar

WhatsApp Privacy Policy Controversy: सोशल मैसेंजर एप WhatsApp की प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. विवाद बढ़ता देख कंपनी ने सफाई जारी की. साफ किया यूजर्स की प्राइवेसी से किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जाएगी. दुनियाभर में सोशल मीडिया पर WhatsApp के खिलाफ मुहिम शुरू हो गई. दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति में से एक एलन मस्क ने एक ट्वीट में Signal एप यूज करने की बात कही. इसके बाद बड़ी संख्या में लोग WhatsApp को अनइंस्टाल करेक Signal एप इंस्टाल करने लगे. यहां देखिए विवाद की Inside Story.

Next Article

Exit mobile version