पत्थलगड़ी आंदोलन की प्रमुख नेत्री बलोसा बबीता कच्छप से विशेष बातचीत
पत्थरों पर संविधान की धाराएं लिखने से जुड़े 'पत्थलगड़ी आंदोलन' ने झारखंड में आदिवासियों के एक बड़े समूह को सरकार के आमने-सामने खड़ा कर दिया. खूंटी और कोल्हान के इलाकों में हजारों आदिवासियों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हुआ. हालांकि झारखंड की नयी सरकार ने इन मुकदमों को वापस लेने की घोषणा की है, पर इस बात की पड़ताल जरूरी है कि आखिर उनके असंतोष की वजह क्या थी? झारखंड के खूंटी, पश्चिम सिंहभूम समेत अन्य इलाके पिछले तीन-चार साल से पत्थलगड़ी को लेकर चर्चा में हैं. पत्थलगड़ी के मुद्दे पर कई ऐसे सवाल सामने आये हैं, जिन्हें लेकर प्रभात खबर के वरीय संवाददाता मनोज लकड़ा ने फरार घोषित नेत्री बेलोसा बबीता कच्छप से पिछले दिन बात की थी. इस बातचीत में बबीता कच्छप से कई सवाल किये गये, जिनका उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए