Loading election data...

IPL 2020: कोरोना संकट के बीच खेले जाने वाले IPL को लेकर शारजाह मैदान में है खास तैयारी

कोरोना संकट के बीच आईपीएल 2020 की तैयारियां जोरों पर हैं. इस साल 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच आईपीएल खेला जाएगा. बड़ी बात यह है कि इस बार आईपीएल के 13वें सीजन को यूएई में आयोजित किया जाना है. अभी तक फैन्स को मैच के शिड्यूल की जानकारी नहीं हुई है. इस कारण कौन सी टीम कब खेलेगी इसका पता नहीं चल सका है. बीसीसीआई के मुताबिक चार सितंबर को आईपीएल का शिड्यूल जारी किया जाएगा. दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग के आयोजन को लेकर फैन्स में उत्साह देखा जा रहा है. इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं. सभी टीम बायो सिक्योर बबल में प्रैक्टिस भी कर रही हैं. पूरा टूर्नमेंट कोविड-19 से सुरक्षा का ख्याल रखते हुए बायो सिक्योर बबल में ही खेला जाएगा. यहां आपको बता दें यूएई में जिन तीन मैदानों पर आईपीएल के मैच खेले जाएंगे उनमें शारजाह का मैदान भी शामिल है. टूर्नामेंट को देखते हुए शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में काफी तैयारियां की जा रही हैं. आईपीएल मैचों के मद्देनज़र मैदान में स्टैंड के ऊपर नई आर्टिफिशियल छत बनाई गई है. साथ ही रॉयल सूइट और वीआईपी हॉस्पिटैलिटी बॉक्स को अपग्रेड किया गया है. आयोजकों के मुताबिक कमेंट्री बॉक्स में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल के कड़े नियमों का पालन किया जाएगा. इसके अलावा कोविड-19 से जुड़े नियमों के तहत खिलाड़ियों के पैवेलियन और प्रैक्टिस सेशन के दौरान वायरस से बचाने के लिए विशेष सावधानी बरतने को कहा गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2020 4:03 PM

IPL 2020: Corona संकट के बीच शारजाह मैदान में है खास तैयारी | Prabhat Khabar

कोरोना संकट के बीच आईपीएल 2020 की तैयारियां जोरों पर हैं. इस साल 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच आईपीएल खेला जाएगा. बड़ी बात यह है कि इस बार आईपीएल के 13वें सीजन को यूएई में आयोजित किया जाना है. अभी तक फैन्स को मैच के शिड्यूल की जानकारी नहीं हुई है. इस कारण कौन सी टीम कब खेलेगी इसका पता नहीं चल सका है. बीसीसीआई के मुताबिक चार सितंबर को आईपीएल का शिड्यूल जारी किया जाएगा. दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग के आयोजन को लेकर फैन्स में उत्साह देखा जा रहा है. इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं. सभी टीम बायो सिक्योर बबल में प्रैक्टिस भी कर रही हैं. पूरा टूर्नमेंट कोविड-19 से सुरक्षा का ख्याल रखते हुए बायो सिक्योर बबल में ही खेला जाएगा. यहां आपको बता दें यूएई में जिन तीन मैदानों पर आईपीएल के मैच खेले जाएंगे उनमें शारजाह का मैदान भी शामिल है. टूर्नामेंट को देखते हुए शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में काफी तैयारियां की जा रही हैं. आईपीएल मैचों के मद्देनज़र मैदान में स्टैंड के ऊपर नई आर्टिफिशियल छत बनाई गई है. साथ ही रॉयल सूइट और वीआईपी हॉस्पिटैलिटी बॉक्स को अपग्रेड किया गया है. आयोजकों के मुताबिक कमेंट्री बॉक्स में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल के कड़े नियमों का पालन किया जाएगा. इसके अलावा कोविड-19 से जुड़े नियमों के तहत खिलाड़ियों के पैवेलियन और प्रैक्टिस सेशन के दौरान वायरस से बचाने के लिए विशेष सावधानी बरतने को कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version