भारतीय रेलवे : स्पेशल ट्रेनों में स्लीपर कोच, हर क्लास में वेटिंग टिकट की सुविधा
लॉकडाउन के बीच भारतीय रेलवे ने 15 जोड़ी विशेष राजधानी ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया. अब कई स्पेशल ट्रेनों को पटरी पर उतारने की तैयारी है. इसके लिए रेलवे ने कोई तारीख नहीं बताई है.
लॉकडाउन के बीच भारतीय रेलवे ने 15 जोड़ी विशेष राजधानी ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया. अब कई स्पेशल ट्रेनों को पटरी पर उतारने की तैयारी है. इसके लिए रेलवे ने कोई तारीख नहीं बताई है. खास बात यह है कि वर्तमान में चल रहीं स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों के लिए वेटिंग टिकट की सुविधा शुरू की गयी है. 22 मई से स्पेशल ट्रेनों के लिए वेटिंग टिकट की बुकिंग की जा सकेगी. अभी चल रही 15 जोड़ी स्पेशल एसी ट्रेनों में भी 15 मई से वेटिंग टिकट की सुविधा शुरू होगी. इसमें भी एसी-वन के लिए 20, एसी-टू के लिए 50 और एसी-थ्री के लिए 100 वेटिंग टिकट की सुविधा होगी. टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट से ही होगी. देखिए हमारी खास पेशकश.