Loading election data...

सीजफायर के बाद हमास के मेट्रो टनल का दिखा वीडियो, इजरायल के हवाई हमले में 15 KM सुरंग तबाह

Israel Hamas Conflict Video: इजरायल और फिलिस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास के बीच करीब 11 दिनों तक चले युद्ध पर सीजफायर का ब्रेक लग गया है. इन 11 दिनों में दोनों तरफ से सैकड़ों रॉकेट्स दागे गए थे. कई लोगों की जानें भी गई थी. सीजफायर के एलान के बाद दोनों पक्ष अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. सीजफायर को हमास ने अपनी जीत करार दिया है. जबकि, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के मुताबिक हमास के लिए ‘ऑपरेशन गार्डियन ऑफ द वॉल्स’ एक बड़ा झटका था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2021 7:40 PM

Ceasefire के बाद HAMAS को Israel के PM Benjamin Netanyahu की धमकी | Prabhat Khabar

Israel Hamas Conflict Video: इजरायल और फिलिस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास के बीच करीब 11 दिनों तक चले युद्ध पर सीजफायर का ब्रेक लग गया है. इन 11 दिनों में दोनों तरफ से सैकड़ों रॉकेट्स दागे गए थे. कई लोगों की जानें भी गई थी. सीजफायर के एलान के बाद दोनों पक्ष अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. सीजफायर को हमास ने अपनी जीत करार दिया है. जबकि, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के मुताबिक हमास के लिए ‘ऑपरेशन गार्डियन ऑफ द वॉल्स’ एक बड़ा झटका था. दरअसल, यरुशलम के अल-अक्सा मस्जिद में झड़प की घटना इतनी बढ़ गई कि हमास ने इजरायल पर रॉकेट्स से हमले शुरू कर दिया. इसके जवाब में इजरायल ने भी हमास के कई ठिकानों को तबाह कर दिया. 11 दिनों तक चले संघर्ष में दो सौ ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए. इजरायल के भी 11 लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा. देखिए हमारी खास पेशकश.

Next Article

Exit mobile version