Israel Hamas War: हमास और इजराइल की जंग में अमेरिका का यूटर्न ? जानें बाइडेन ने क्या कहा
Israel Hamas War : जो बाइडेन ने कहा कि मुझे लगता है कि गाजा पर फिर से कब्जा करना इजरायल के लिए एक गलती होगी...जानें युद्ध के दसवें दिन अमेरिकी राष्ट्रपति ने जंग को लेकर क्या कहा कि पूरी दुनिया में होने लगी उनके बयान की चर्चा
Israel Hamas War : इजराइल और हमास के बीच जंग लगातार दस दिन से चल रहा है. मिडिल ईस्ट में खूनी जंग देखने को मिल रही है. इस बीच जहां इजराइल के सैनिक गाजा पट्टी पर बड़े कार्रवाई की तैयारी में नजर आ रहे है, वहीं दूसरी ओर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन यूटर्न लेते दिख रहे हैं. जी हां…बाइडेन जो अभी तक जंग में इजराइल के साथ दिख रहे थे उन्होंने नेतन्याहू को अब चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि गाजा पर इजराइल का कब्जा एक बड़ी गलती साबित हो सकती है. राष्ट्रपति बाइडेन ने एक इंटरव्यू में इजराइल को गाजा पर दोबारा कब्जा नहीं करने की चेतावनी दी है. बाइडेन ने गाजा पर पूर्ण पैमाने पर कब्जे के प्रति इजराइल को आगाह करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि यह एक बड़ी गलती होगी, लेकिन उन्होंने कहा कि वहां से आतंकवादियों को बाहर निकालना जरूरी है. इन आतंकियों का फिलिस्तीन के नागरिक समर्थन नहीं करते हैं.