24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Israel Hamas War: गाजा में बूंद-बूंद पानी को तरस रहे लोग, देखें वीडियो

Israel Hamas War: हमास के घातक हमले के बाद इस आतंकवादी संगठन के सरगना के खात्मे के लिए इजराइल द्वारा जमीनी आक्रमण किए जाने की आशंका के मद्देनजर गाजा पट्टी में 10 लाख से अधिक लोग अपने घरों को छोड़कर चले गए हैं. देखें वीडियो

Israel Hamas War: इजराइल और हमास का युद्ध आज 11वें दिन में प्रवेश कर गया है. हमास को मटियामेट करने के लिए इजराइल ने गाजा पट्टी में हमले और तेज कर दिये हैं. इस्राइल के जमीनी आक्रमण के मद्देनजर गाजा में अब तक 10 लाख से अधिक लोग अपने घर छोड़ चुके हैं. संयुक्त राष्ट्र समेत अन्य सहायता समूहों ने चेतावनी दी है कि इजराइल के जमीनी हमले से मानवीय संकट बढ़ सकता है. दूसरी तरफ अमेरिकी युद्धपोतों की मदद से बड़ी संख्या में इजराइली बलों की गाजा सीमा पर तैनाती की गयी है. पिछले दस दिन से जारी हवाई हमलों से गाजा पट्टी में कई इमारतें जमींदोज हो गयी हैं. हालांकि, हमास के आतंकियों के भी इजराइल पर रॉकेट हमले नहीं रुके हैं. दोनों ओर से अब तक 4,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. हमास ने बच्चों समेत 199 लोगों को बंधक बनाया है. गाजा में संयुक्त राष्ट्र के शिविरों में भी पानी की आपूर्ति बंद कर दी गयी है. लोग बूंद-बूंद तक को तरस गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें