इजरायल के IRON DOME के आगे हमास के 90 फीसदी रॉकेट्स फेल, 2011 से ऐसे काम कर रहा है ‘लौह कवच’

Israel Iron Dome System: कोरोना संकट से जूझ रही दुनिया की नजर इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जारी तनाव पर टिकी है. फिलिस्तीन का आतंकी संगठन हमास इजरायल के कई शहरों पर रॉकेट से हमले कर रहा है. इजरायल भी जवाबी कार्रवाई में जुटा है. आज बात करते हैं उस सिस्टम की जिसके बदौलत इजरायल की जनता हमास के रॉकेट हमले से पूरी तरह से निश्चिंत है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2021 2:33 PM

Israel के लौह कवच Iron Dome के आगे Hamas के रॉकेट्स फेल क्यों हैं? | Prabhat Khabar

Israel Iron Dome System: कोरोना संकट से जूझ रही दुनिया की नजर इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जारी तनाव पर टिकी है. फिलिस्तीन का आतंकी संगठन हमास इजरायल के कई शहरों पर रॉकेट से हमले कर रहा है. इजरायल भी जवाबी कार्रवाई में जुटा है. आज बात करते हैं उस सिस्टम की जिसके बदौलत इजरायल की जनता हमास के रॉकेट हमले से पूरी तरह से निश्चिंत है. सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर इजरायल डिफेंस फोर्स के कई वीडियो हैं. वायरल वीडियो में इजरायल के आसमान पर आतिशबाजी का नजारा दिख रहा है. हकीकत में यह आतिशबाजी नहीं है. यह इजरायल के आयरन डोम का कमाल है, जो दुश्मनों के रॉकेट्स को हवा में ध्वस्त करके खतरे को टालता है.

Next Article

Exit mobile version