इजरायल के वैज्ञानिकों ने ईजाद किया कोविड टेस्टिंग का ‘स्मार्ट तरीका’, जानें खासियत
इस्त्राइल के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा तरीका ईजाद किया है जिसकी मदद से कम समय में तेजी से अधिक से अधिक लोगों की कोरोना जांच की जा सकती है.
कोरोना संकट में एक बड़ी चुनौती टेस्टिंग की है. संसाधनों के अभाव में जरूरत के मुताबिक लोगों की टेस्टिंग नहीं हो पा रही है. लेकिन अब ऐसा लगता है कि इस चुनौती से आसानी से निपटा जा सकता है. इस्त्राइल के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा तरीका ईजाद किया है जिसकी मदद से कम समय में तेजी से अधिक से अधिक लोगों की कोरोना जांच की जा सकती है. बता दूं कि इस टेस्टिंग प्रणाली में लोगों के समूह में से किसी एक व्यक्ति का टेस्ट करके समूह के बाकी लोगों में भी कोरोना संक्रमण का पता लगाया जा सकता है.
Posted By- Suraj Kumar Thakur