Loading election data...

कहां गायब हो गए अली बाबा के मालिक जैक मा, शी जिनपिंग से हुआ था विवाद

चीन के अरबपति और करोड़ों युवाओं के प्रेरणास्रोत उद्योगपति जैक मा (Jack Ma) पिछले दो महीने से लापता हैं. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) के साथ कुछ विवाद के बाद से जैक मा को नहीं देखा गया है. जैक मा ने पिछले साल अक्टूबर में शंघाई में दिये अपने एक भाषण में चीनी सरकार के वित्तीय नियामकों और सरकारी बैंकों को ब्याजखोर बताया था. इसको चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग पर सीधा हमला के तौर पर देखा जा रहा था. उसके बाद जैक मा का कोई अता-पता नहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2021 5:35 PM

कहां गायब हो गए अली बाबा के मालिक जैक मा II Ali Baba's owner Jack Ma disappeared

चीन के अरबपति और करोड़ों युवाओं के प्रेरणास्रोत उद्योगपति जैक मा (Jack Ma) पिछले दो महीने से लापता हैं. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) के साथ कुछ विवाद के बाद से जैक मा को नहीं देखा गया है. जैक मा ने पिछले साल अक्टूबर में शंघाई में दिये अपने एक भाषण में चीनी सरकार के वित्तीय नियामकों और सरकारी बैंकों को ब्याजखोर बताया था. इसको चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग पर सीधा हमला के तौर पर देखा जा रहा था. उसके बाद जैक मा का कोई अता-पता नहीं है.

Next Article

Exit mobile version