Jailer Movie Review: जेलर की भूमिका में छा गये रजनीकांत, कॉमेडी- एक्शन सीन्स ने फिल्म को बनाया एंटरटेनिंग
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जेलर' आखिरकार आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है. कई जगहों पर तो थियेटर्स हाउसफुल हो चुके हैं.
रजनीकांत की एक्शन फिल्म जेलर आज दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. फिल्म को समीक्षकों, ट्रेड एनिलिस्ट और ट्विटर पर काफी अच्छे रिव्यू मिले है. नेल्सन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, शिव राजकुमार, राम्या कृष्णन, विनायकन, तमन्ना भाटिया, वसंत रवि, योगी बाबू और मोहनलाल भी हैं. फिल्म निर्माता कार्तिक सुब्बाराज ने जेलर की जमकर तारीफ की. उन्होंने जेलर देखने के बाद ट्विटर पर लिखा, “#जेलर स्पीचलेस… रोंगटे खड़े कर देने वाला… हर फ्रेम में थलाइवा आग लगा रही है.. @नेल्सनदिलपकुमार का असाधारण लेखन और पूरे समय @anirudhofficial का हास्य पसंद आया, विशेष धमाका @sunpictures की कास्ट और क्रू… सलाम थेरी मास के लिए थलाइवर पदम (असाधारण प्रदर्शन).” बता दें कि जेलर में रजनीकांत मुथुवेल पांडियन नाम के जेलर की भूमिका में हैं, जिन्हें उनके काम करने के तरीके के लिए टाइगर के नाम से जाना जाता है. वह एक गिरोह को जेल में बंद अपने नेता को बचाने की कोशिश करने से रोकने को एक चुनौती के रूप में लेता है. इसमें कई प्रभावशाली एक्शन दृश्य हैं.