VIDEO: JSSC CGL पर विधानसभा में गरजे जयराम, CM से की ये मांग

JSSC CGL पेपर लीक मामले पर आज विधायक जयराम महतो ने सदन में अपनी आवाज उठाई है, उन्होंने सीएम से ये अपील की है वे छात्रों से जा के मिलें और उनकी समस्या को समझें, यहां देखें पूरा वीडियो.

By Pushpanjali | December 10, 2024 6:13 PM

JSSC CGL: झारखंड की एक परीक्षा जेएसएससी सीजीएल बीते कुछ महीनों से काफी ज्यादा चर्चे में है. यह परीक्षा 21 और 22 सितंबर को पूरे झारखंड में आयोजित हुई थी जिसके बाद कुछ लोगों ने पेपर लीक के आरोप दर्ज किए थे, जिस वजह से उस वक्त इसका परिणाम भी जारी नहीं किया गया था. बता दें, कि इस मुद्दे पर हाई कोर्ट में भी एक केस दर्ज है. लेकिन सरकार के गठन के बाद 4 दिसंबर को इस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी किया जिसके साथ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया. उसके बाद से कई छात्रों में काफी ज्यादा आक्रोश देखने को मिल रहा है. साथ ही जेएलकेएम के नेता टाइगर जयराम महतो ने आज विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सदन में इस मुद्दे पर आवाज उठाई है. उन्होंने कहा “मैं एक छात्र होने के नाते यहां तक आया हूं, सीजीएल के मामले को लेकर लाखों अभ्यर्थी सड़क पर हैं, आप उनसे एक बार सदन के बाहर मिलें, वो आपके बच्चे हैं, इस राज्य के बच्चे हैं, आप उनसे मिलें और उनकी समय का समाधान करने की कोशिश करें.

Also Read: JSSC CGL के रिजल्ट पर आगबबूला जयराम, कहा- वोट झारखंडी से और नौकरी UP-बिहार में देंगे

Next Article

Exit mobile version