खरसावां गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देकर बोले जयराम महतो, शहीदों के सपनों का नहीं बन सका झारखंड
डुमरी विधायक सह जेएलकेम (झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा) के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने बुधवार को खरसावां गोलीकांड की बरसी पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
सरायकेला, शचिंद्र कुमार दाश/प्रताप मिश्रा-डुमरी विधानसभा सीट से विधायक सह जेएलकेम (झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा) के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो बुधवार को खरसावां पहुंचे. उन्होंने खरसावां गोलीकांड की बरसी पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने कहा कि दो दशक से अधिक वक्त बीत जाने के बाद भी शहीदों के सपनों का झारखंड नहीं बन सका. जमीन, भाषा और संस्कृति की लड़ाई आज भी जारी है. पहले अंग्रेज गोली मारते थे. आज डंडे की पिटाई की जा रही है. जल, जंगल, जमीन के लिए संघर्ष आज भी जारी है. झारखंड में 1948 में ही गोलीकांड नहीं हुआ था. ये आज भी जारी है, लेकिन थोड़ा पैटर्न बदल गया है. पहले हक और अधिकार के लिए लड़नेवाले लोगों को गोली मारी जाती थी, आज लाठी-डंडों से पीटा जा रहा है. पेसा कानून पर उन्होंने कहा कि झारखंड में पेसा कानून को सख्ती से लागू करना चाहिए. इस कानून से झारखंड में आदिवासी-मूलवासी की भाषा और संस्कृति की रक्षा हो सकेगी.