Loading election data...

अंबानी, गेट्स, वॉरेन बफे की जगह इन्हें चुना गया दुनिया का सबसे बड़ा दानवीर, झारखंड से बेहद खास रिश्ता

जमशेदजी टाटा केवल भारत के ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के सबसे बड़े परोपकारी हैं. जमशेदजी टाटा भारत के दिग्गज उद्योगपति और टाटा समूह के संस्थापक रहे हैं. टाटा समूह नमक से लेकर सॉफ्टवेयर तक का निर्माण करने वाली कारोबारी समूह है. पिछले 100 सालों में दान करने के मामले में उनके जैसा परोपकारी दुनिया में कोई नहीं हुआ है. हुरून रिपोर्ट और एडेलगिव फांउडेशन की तरफ से तैयार की गई शीर्ष 50 दानदाताओं की लिस्ट में भारत के दिग्गज उद्योगपति जमशेदजी टाटा 100 सालों में 102 अरब अमेरिकी डॉलर दान देकर दुनिया के सबसे बड़े दानवीर के रूप में उभरे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2021 4:47 PM

बड़े-बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ Jamsetji Tata बने दुनिया के सबसे बड़े परोपकारी | Prabhat Khabar

जमशेदजी टाटा केवल भारत के ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के सबसे बड़े परोपकारी हैं. जमशेदजी टाटा भारत के दिग्गज उद्योगपति और टाटा समूह के संस्थापक रहे हैं. टाटा समूह नमक से लेकर सॉफ्टवेयर तक का निर्माण करने वाली कारोबारी समूह है. पिछले 100 सालों में दान करने के मामले में उनके जैसा परोपकारी दुनिया में कोई नहीं हुआ है. हुरून रिपोर्ट और एडेलगिव फांउडेशन की तरफ से तैयार की गई शीर्ष 50 दानदाताओं की लिस्ट में भारत के दिग्गज उद्योगपति जमशेदजी टाटा 100 सालों में 102 अरब अमेरिकी डॉलर दान देकर दुनिया के सबसे बड़े दानवीर के रूप में उभरे हैं. देखिए पूरी खबर..

Next Article

Exit mobile version