रंगबिरंगी रोशनी में नहाया जमशेदपुर, जेएन टाटा की 183वीं जयंती
टाटा स्टील के संस्थापक जेएन टाटा की 183वीं जयंती को लेकर जमशेदपुर जगमगा रहा है. शहर विशेष रोशनी में सराबोर है. जमशेदपुर शहर के लोग इस रंगबिरंगी रौशनी का आनंद ले रहे हैं यही वजह है कि शाम में लोगों की चहलकदमी सड़कों पर बढ़ गयी है.
टाटा स्टील के संस्थापक जेएन टाटा की 183वीं जयंती को लेकर जमशेदपुर जगमगा रहा है. शहर विशेष रोशनी में सराबोर है. जमशेदपुर शहर के लोग इस रंगबिरंगी रौशनी का आनंद ले रहे हैं यही वजह है कि शाम में लोगों की चहलकदमी सड़कों पर बढ़ गयी है.
रंगबिरंगी रोशनी और शानदार सजावट
इस रंगबिरंगी रौशनी और शानदार सजावट ने शहर को बेहद खूबसूरत बना दिया है. लोग मोबाइल में तस्वीरें भी कैद कर रहे हैं. इस बार शहर के 29 चौक-चौराहों के साथ-साथ 46 जगहों पर विशेष लाइटिंग की गयी है. हालांकि, कोरोना गाइडलाइन के तहत जुबिली पार्क में लोगों के प्रवेश पर रोक रहेगी.
दो से पांच मार्च तक विशेष लाइटिंग की व्यवस्था
संस्थापक दिवस के अवसर पर जमशेदपुर शहर में टाटा स्टील की ओर से दो से पांच मार्च तक विशेष लाइटिंग की व्यवस्था की है. इसको लेकर जुबिली पार्क में आकर्षक लाइटिंग की गयी है. लेकिन, कोरोना संक्रमण के कारण इस बार भी लोग जुबिली पार्क में लाइटिंग का आनंद नहीं उठा पायेंगे, क्योंकि इस पार्क में लोगों के प्रवेश पर रोक रहेगी.
जुबिली पार्क में लोगों के प्रवेश पर रोक
कोरोना संक्रमण के जुबिली पार्क में लोगों के प्रवेश पर रोक को देखते हुए इस बार विकल्प के तौर पर शहर के चौक-चौराहों में भी आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया है. दो से पांच मार्च तक सड़क और चौक-चौराहों पर आकर्षक लाइटिंग रहेगी. इसको लेकर शाम को टेस्टिंग किया जा रहा है. टेस्टिंग शुरू होते ही शहर आकर्षण लाइटिंग से रोशन हो जाता है. इन रोशनी को मोबाइल में कैद करने को लोग आतुर दिख रहे हैं.
आकर्षक पार्क बनाया गया
टिनप्लेट स्थित काली मंदिर के समीप गोलमुरी पार्क इन दिनों जगमग दिख रहा है. कव्वाली मैदान के नाम से प्रसिद्ध इस मैदान में मिट्टी भर कर इसे आकर्षक पार्क बनाया गया है. संस्थापक दिवस को लेकर इस पार्क को भी काफी बेहतरीन तरीके से सजाया गया है.