17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जामताड़ा के शातिरों ने बदला ठगी का तरीका, E-सिम से ऐसे निशाना बना रहे हैं साइबर क्रिमिनल

जामताड़ा. झारखंड का एक जिला. ऑनलाइन ठगी का गढ़ और मोबाइल कॉल के सहारे हर घंटे हजारों की ठगी करने वाले शातिर. देश के हर इलाके के लोगों को जामताड़ा के साइबर अपराधी निशाना बना चुके हैं. जामताड़ा पर एक वेब सीरीज भी बनी है- ‘जामताड़ा- सबका नंबर आएगा’. पुलिस की कार्रवाई के बावजूद जामताड़ा के साइबर अपराधी ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं. पुलिस दबिश बढ़ाती है और साइबर ठग तरीके बदलते हैं. अब, साइबर ठगों ने ई-सिम के जरिए लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. बिहार, बंगाल से लेकर झारखंड और ओडिशा तक साइबर ठगी करने की खबरें आती रहती हैं. दरअसल, मोबाइल पर कॉल करके ठगी का तरीका पुराना हो गया. अब, ई-सिम का चलन बढ़ा तो इसी के जरिये साइबर ठग लोगों को झांसे में लेने लगे हैं. ई-सिम को अपडेट या एक्टिवेट करने के साथ ही बैंक खाते या वॉलेट से मोबाइल को जोड़ने और केवाइसी अपडेट करने के नाम पर साइबर ठगी की जा रही है. साइबर ठग पहले शिकार तलाशते हैं. उनको भरोसे में लेते हैं और जरूरी जानकारियां हासिल करते हैं. उसके बाद ठगी को अंजाम देते हैं. हमारी खास पेशकश में देखिए विशेष रिपोर्ट.

जामताड़ा. झारखंड का एक जिला. ऑनलाइन ठगी का गढ़ और मोबाइल कॉल के सहारे हर घंटे हजारों की ठगी करने वाले शातिर. देश के हर इलाके के लोगों को जामताड़ा के साइबर अपराधी निशाना बना चुके हैं. जामताड़ा पर एक वेब सीरीज भी बनी है- ‘जामताड़ा- सबका नंबर आएगा’. पुलिस की कार्रवाई के बावजूद जामताड़ा के साइबर अपराधी ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं. पुलिस दबिश बढ़ाती है और साइबर ठग तरीके बदलते हैं. अब, साइबर ठगों ने ई-सिम के जरिए लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. बिहार, बंगाल से लेकर झारखंड और ओडिशा तक साइबर ठगी करने की खबरें आती रहती हैं. दरअसल, मोबाइल पर कॉल करके ठगी का तरीका पुराना हो गया. अब, ई-सिम का चलन बढ़ा तो इसी के जरिये साइबर ठग लोगों को झांसे में लेने लगे हैं. ई-सिम को अपडेट या एक्टिवेट करने के साथ ही बैंक खाते या वॉलेट से मोबाइल को जोड़ने और केवाइसी अपडेट करने के नाम पर साइबर ठगी की जा रही है. साइबर ठग पहले शिकार तलाशते हैं. उनको भरोसे में लेते हैं और जरूरी जानकारियां हासिल करते हैं. उसके बाद ठगी को अंजाम देते हैं. हमारी खास पेशकश में देखिए विशेष रिपोर्ट.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें