‘कृपया, SMS को क्लिक करें’, एक लिंक से IPS से 99 हजार की ठगी, जामताड़ा से बैठकर राजस्थान में क्राइम
Jamtara Cyber Crime Video: झारखंड का जामताड़ा जिला दुनिया में फेमस है. वजह है साइबर क्राइम. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक आईपीएस अधिकारी से 99 हजार रुपए ठग लिए. आईपीएस अधिकारी की शिकायत के बाद पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो साइबर ठगों का कनेक्शन झारखंड के जामताड़ा से निकला.
Jamtara Cyber Crime Video: झारखंड का जामताड़ा जिला दुनिया में फेमस है. वजह है साइबर क्राइम. वेबसीरीज जामताड़ा में भी साइबर क्राइम के संगठित अपराध के बारे में बताया गया था. अरसे से जामताड़ा साइबर क्राइम का गढ़ रहा है. केस दर्ज होने पर पुलिस छापेमारी करती है. कई मामलों में तो पुलिस खामोश रह जाती है. इस बार जामताड़ा के शातिर ठगों ने एक आईपीएस को ही चूना लगा दिया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक आईपीएस अधिकारी से 99 हजार रुपए ठग लिए. आईपीएस अधिकारी की शिकायत के बाद पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो साइबर ठगों का कनेक्शन झारखंड के जामताड़ा से निकला. राजस्थान स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप टीम साइबर अपराधियों की तलाशी शुरू की. आरोपी दबोचे गए. जबकि, मुख्य आरोपी फरार चल रहा है.