पटना: जन्माष्टमी के लिए मंदिरों में खास इंतजाम, कोरोना गाइडलाइंस के बीच दर्शन की व्यवस्था
जन्माष्टमी को लेकर बिहार की राजधानी पटना में तैयारियां पूरी हैं. इस बार कोरोना गाइडलाइंस के बीच जन्माष्टमी का आयोजन किया जाएगा.
Janmashtami 2021: भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था. हर साल कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाया जाता है. धार्मिक ग्रंथों में बताया गया है कि भगवान विष्णु ने धरती पर से पाप का नाश करने के लिए कृष्ण अवतार में जन्म लिया था. भगवानश्री कृष्ण की पत्नी रुकमणी मां लक्ष्मी का अवतार थीं. माना जाता है कि जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद भी मिलता है और आर्थिक परेशानी से मुक्ति मिलती है. जन्माष्टमी को लेकर बिहार की राजधानी पटना में तैयारियां पूरी हैं. इस बार कोरोना गाइडलाइंस के बीच जन्माष्टमी का आयोजन किया जाएगा.