Loading election data...

Janmashtami 2022: कृष्ण जन्माष्टमी 18 और 19 अगस्त को, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि जानें

Janmashtami 2022: कृष्ण जन्माष्टमी इस वर्ष 18 अगस्त और 19 अगस्त दोनों ही दिन मनाई जाएगी. इस बार भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 18 अगस्त 2022 गुरुवार की रात 9 बजकर 21 मिनट पर शुरू हो रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2022 6:16 PM

Krishna janmashtami 2022 : कृष्ण जन्माष्टमी 18 अगस्त को, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि जानें

Janmashtami 2022: भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 18 अगस्त 2022 गुरुवार की रात 9 बजकर 21 मिनट पर शुरू हो रही है. अष्टमी तिथि की समाप्ति 19 अगस्त 2022 शुक्रवार की रात 10 बजकर 50 पर होगी. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कृष्ण का जन्म मध्य रात्रि में हुआ था इस कारण ज्यादातर लोग जन्माष्टमी 18 अगस्त को मनाएंगे. ज्योतिष के अनुसार उदयातिथि को मानते हुए 19 अगस्त को भी जन्माष्टमी मनाना उत्तम है. बता दें कि ज्यादातर साल ऐसा होता है, जब कृष्ण जन्माष्टमी दो दिन मनाई जाती है. इस बार भी ऐसा ही है. इस साल गृहस्थ जीवन जीने वाले 18 अगस्त को कृष्ण जन्मोत्सव मनाएंगे. जबकि बांके बिहारी मंदिर और द्वारिकाधीश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव 19 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा. जन्माष्टमी पूजा मुहूर्त और पूजा विधि जानने के लिए वीडियो देखें.

जन्माष्टमी 2022 कृष्ण पूजा मुहूर्त

श्रीकृष्ण पूजा का शुभ मुहूर्त-18 अगस्त रात्रि 12 बजकर 20 मिनट से 1 जबकर 5 मिनट तक है.

पूजा अवधि- 45 मिनट की है.

व्रत करने वालों के लिए पारण का समय- 19 अगस्त, रात्रि 10 बजकर 59 मिनट के बाद है.

जन्माष्टमी पूजा विधि

  • सुबह जल्दी उठकर स्नान करें.

  • घर के मंदिर में साफ- सफाई करें.

  • घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें.

  • सभी देवी- देवताओं का जलाभिषेक करें.

  • इस दिन भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप यानी लड्डू गोपाल की पूजा करें.

  • लड्डू गोपाल को झूला झूलाएं.

  • रात्रि में भगवान श्री कृष्ण की विशेष पूजा- अर्चना करें.

  • लड्डू गोपाल को मिश्री, मेवा का भोग भी लगाएं.

  • अंत में लड्डू गोपाल की आरती करें और प्रसाद ग्रहण करें.

Next Article

Exit mobile version