Shinzo Abe Dead : जापान के पूर्व प्रधानमंत्री को मारी गोली, देखें कैसे हुआ हादसा

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर गोली चलायी गयी है. एक चुनावी संभा के दौरान उन पर गोली चलायी गयी जो सीधे उनके सीने में लगी है. इस वक्त उनकी हालत नाजुक बतायी जा रही है. पुलिस ने हमलावर को अरेस्‍ट कर लिया है और उससे शॉट गन को बरामद किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2022 2:57 PM

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री को मारी गोली, देखें कैसे हुआ हादसा

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर गोली चलायी गयी है. एक चुनावी संभा के दौरान उन पर गोली चलायी गयी जो सीधे उनके सीने में लगी है. इस वक्त उनकी हालत नाजुक बतायी जा रही है. पुलिस ने हमलावर को अरेस्‍ट कर लिया है और उससे शॉट गन को बरामद किया है. इस हमले के बाद कुछ तस्वीरें भी सामने आयी है जिसमें शिंजो आबेके गले के पास से खून बहने लगा और वह वहीं पर गिर पड़े.

रैली में मौजूद लोगों ने तत्‍काल उन्‍हें सीपीआर देकर जान बचाने की कोशिश की लेकिन जापानी मीडिया के मुताबिक उनके शरीर में हरकत नहीं हो रही है. जापानी मीडिया के मुताबिक शिंजो आबे अपनी पार्टी लिबरल डेमोक्रेटिक के उम्‍मीदवार का प्रचार करने के लिए नारा प्रांत पहुंचे थे. रैली के दौरान शिंजो आबे भाषण दे ही रहे थे. इसी बीच पीछे से जोरदार आवाज आयी. हर तरफ धुआं दिखने लगा घटना के वीडियो में नजर आ रहा है कि शिंजो आबे पर हमला पीछे से किया गया है। शिंजो आबे की सुरक्षा में कई सुरक्षाकर्मी तैनात थे लेकिन वे हमले को रोक नहीं सके.

Exit mobile version