Loading election data...

जेईई मेंस रिजल्ट 2021 में 44 छात्रों को मिला 100 पर्सेंटाइल, ऐसे देखें रिजल्ट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन का रिजल्ट जारी कर दिया है. जेईई ने मंगलवार देर रात रिजल्ट जारी किया है. इस परीक्षा में 44 उम्मीदवारों ने 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं. जबकि, 18 छात्रों को शीर्ष रैंक मिला है. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट nta.ac.in में देख सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2021 11:17 AM

JEE Main Result 2021 जारी, 44 छात्रों को मिला 100 पर्सेंटाइल, ऐसे देंखे रिजल्ट | Prabhat Khabar

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन का रिजल्ट जारी कर दिया है. जेईई ने मंगलवार देर रात रिजल्ट जारी किया है. इस परीक्षा में 44 उम्मीदवारों ने 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं. जबकि, 18 छात्रों को शीर्ष रैंक मिला है. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट nta.ac.in में देख सकते हैं. बता दें कि इस साल 7.32 लाख छात्रों ने जेईई की परीक्षा दी थी. जेईई मेन 2021की सेशन 4 की परीक्षाएं 26 अगस्त से लेकर 2 सितंबर के बीच आयोजित हुई थी.

Next Article

Exit mobile version