झारखंड: 2 दिन में 19 नये कोरोना मरीज, ज्यादातर प्रवासी मजदूर, कैसे निपटेगी सरकार
झारखंड में बुधवार को कोरोना संक्रमित 8 नये मरीज मिले. मंगलवार को 11 मामले मिले थे. सूबे में संक्रमितों की संख्या अब 181 तक पहुंच गयी है. दो दिनों में 19 मरीजों का मिलना चिंताजनक तो है ही. लेकिन इसकी पृष्ठभूमि ज्यादा चिंताजनक और डराने वाली है. पहले जान लेते हैं कि नये मरीज किस जिले से मिले हैं. 8 नये मरीजों में से 2 रांची के हिंदपीढ़ी से हैं. 2 मरीज कोडरमा से हैं. बाकी के 3 मरीज गिरिडीह के रहने वाले हैं. 1 मरीज मांडर की है.
By ArvindKumar Singh |
May 14, 2020 7:19 PM