17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : कोहरे की वजह से बढ़ रही है दुर्घटनाएं, बोकारो में सड़क दुर्घटना में 4 की मौत 15 घायल

राज्य में घने कोहरे की वजह से सड़क दुर्घटनाएं बढ़ गयी हैं. पाकुड़ में हुई सड़क दुर्घटना में 17 लोगों की मौत के बाद से ही कई दुर्घटना के मामले सामने आ रहे हैं. अब झारखंड के बोकारो में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है.

घटना बोकारो के पेटरवार थाना क्षेत्र एनएच 23 लुकैया शगुन पेट्रोल पंप के पास की है. रविवार रात पिकनिक मना कर लौट रहे दो ऑटो को ट्रेलर ने रौंद दिया. जिससे 4 लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि 15 लोग घायल हो गये हैं. घायलों को रिम्स व सदर अस्पाताल रांची में भर्ती कराया गया है. घायलों का हाल चाल जानने विधायक लंबोदर महतो पहुंचे और परिजनों से बात भी की.

हादसे का शिकार हुए सभी युवक पेटरवार प्रखंड के अंतर्गत लुकैया के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं. स्थानीय लोगों का इस घटना के बारे में कहना है कि ऑटो में सवार सभी लोगों का का घर पास में ही है. पिकनिक मना के लौ़टने के बाद सभी लोग ऑटो से उतर रहे थे तभी पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी.

यह हादसा इतनी भयानक थी कि ट्रेलर ऑटो को 300 मीटर तक घसीटते हुए दूर ले गया. जिससे तीन लोगों की मौत तो मौके पर ही हो गयी. जबकि एक की मौत अस्पाताल में ही गयी. आनन फानन में सभी लोगों को बोकारो जनरल अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क को रात से ही जाम कर रखा है. प्रशासन जाम को खुलवाने के प्रयास में है लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें