झारखंड : कंगन ज्वेलर्स में लूट से पहले डर रहे थे आरोपी, जानिये कैसे दिया पूरी घटना को अंजाम
झारखंड की राजधानी रांची में दिन दहाड़े हुई लूट में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. वर्द्धमान कंपाउंड स्थित कंगन ज्वेलर्स में हुई लूटकांड का मास्टरमाइंड रांची के मोरहाबादी में रहनेवाला सौरभ कुमार उर्फ छोटू उर्फ शेखर को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
झारखंड की राजधानी रांची में दिन दहाड़े हुई लूट में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. वर्द्धमान कंपाउंड स्थित कंगन ज्वेलर्स में हुई लूटकांड का मास्टरमाइंड रांची के मोरहाबादी में रहनेवाला सौरभ कुमार उर्फ छोटू उर्फ शेखर को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
अपराधी करीब 33 लाख रुपये से ज्यादा मूल्य के जेवरात और कपड़े लूट ले गये थे इस कांड में शामिल उसके साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से कंगन जेवलर्स से लूटे गये जेवरात भी बरामद कर लिये गये हैं. सौरभ कुमार ने अपने चार साथियों के साथ मिल कर लूटकांड के पांच मई को अंजाम दिया था.
अपराधियों से पूछताछ में पता चला कि तीन-चार दिन से दुकान की रेकी की जा रही थी. सौरभ ने ही गढ़वा और पलामू से अपने साथियों को बुलाया था और कहा था कि लालपुर इलाके में एक दुकान को लूटना है. इसके बाद गढ़वा और पलामू से सभी अपराधी हथियार और कारतूस लेकर बाइक से रांची पहुंचे. हालांकि, सौरभ को डर था कि रांची में घटना को अंजाम देने के दौरान पकड़े जायेंगे, लेकिन साथियों ने कहा था कि कोई परेशानी नहीं है. इसके बाद पांच मई की दोपहर में कंगन ज्वेलर्स में लूटपाट की घटना को अंजाम देने की साजिश रची गयी.