झारखंड के लातेहार जिले के महुआटाड़ प्रखंड में फसल के लिए बरसात समय पर नहीं हुई. प्रयाप्त बारिश नही होने के कारण क्षेत्र में धान खेती बहुत कम हुई है. कई किसान ऐसे है, जिसके जो पानी के साधन होने पर पटवन करके धान रोंपा है, प्रखंड क्षेत्र के महुआडांड, अम्बाटोली, कुरो, विश्रामापूर गांव के किसान लावारिस पशुओ से काफी परेशान भी है.
लावारिस पशु सैकड़ो की संख्या में दिन भर प्रखंड के बाजार क्षेत्र, रामपूर, बस स्टैंड, स्टेडियम में घूमते है. जब रात होती है, तब यह खेत में जाकर धान के खेतों में उत्पात मचाते हैं इस वजह से किसान बेहद परेशान हैं कि एक तो मौसम की मार ऊपर से इन आवारा पशुओं की वजह से भी खेती का नुकसान हो रहा है.
किसान नाराज हैं कई पशुओ को हांककर किसान थाने तक भी ले गयी और शिकायत की. थाना से उनको समझाकर प्रखंड कार्यालय भेज दिया जाता है, किसान इसकी शिकायत प्रखंड मुख्यालय एवं अंचल कार्यालय में अधिकारी से भी कर रहे है.