केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देवघर एयरपोर्ट में मिलने वाली सुविधाओं का जिक्र किया. जमशेदपुर, बोकारो और दुमका में एयरपोर्ट बनायेंगे. झारखंड में पहले 20 एयरक्राफ्ट मुवमेंट होती थी आज 56 है.
दुमका से रांची, दुमका से कोलकाता, बोकारो से पटना, बोकारो से कलकत्ता जैसे 14 नये रूट प्रचलित होंगे. भारत को भारत से जोड़ने की योजना है. जिस भारत में केवल 74 हवाई अड्डे होते थे. 68 हवाई अड्डे बने हैं. आने वाले 400 सालों में इसे और आगे तक लेकर जायेंगे.