झारखंड विधानसभा में पूर्ण शराबबंदी की मांग, सीएम ने दी प्रतिक्रिया

झारखंड में शराबबंदी को लेकर आवाज तेज होने लगी है. कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय ने सदन में इसकी मांग विधानसभा में रखी

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2022 5:15 PM

झारखंड विधानसभा में विधायक ने की राज्य में शराबबंदी की मांग कहा, हिंसा बढ़ती है

झारखंड में शराबबंदी को लेकर आवाज तेज होने लगी है. कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय ने सदन में इसकी मांग विधानसभा में रखी. विधानसभा में शराब के कारण महिला उत्पीड़न, हिंसा का मामला बढ़ा है़ यह आर्थिक सुरक्षा से भी जुड़ा मामला है़ मुख्यमंत्री का कहना था कि राज्य सरकार को महिला उत्पीड़न-हिंसा की चिंता है़. उन्होंने पूर्ण शराबबंदी की मांग की है.

फिलहाल राज्य में शराबबंदी को लेकर कोई विचार नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा, फिलहाल राज्य में शराबबंदी को लेकर कोई विचार नहीं है. इस पर दीपिका पांडेय सिंह ने कहा है कि राज्य के हित में सरकार को शराबबंदी का फैसला लेना चाहिए. दीपिका पांडेय सिंह ने शराबबंदी की मांग करते हुए कहा कि शराब के कारण घरेलू हिंसा में वृद्धि हुई है और महिला उत्पीड़न के मामले बढ़े हैं. इस पर सीएम ने कहा है कि शराब की वजह से ही हिंसा नहीं होती इसके अन्य कारण भी है.


बिहार में शराबबंदी कानून लागू

बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. बिहार में अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. इस कानून के अनुसार शराब बेचने और खरीदने पर प्रतिबंध है. इसका उल्लंघन करने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है.

25 हजार महिलाओं को हड़िया-दारू बेचने से मुक्त कराया गया

राज्य में 25 हजार महिलाओं को हड़िया-दारू बेचने से मुक्त कराया गया है़ विधायक प्रदीप यादव ने राज्य में पुराने स्कीम को लागू करने की मांग रखी़ श्री यादव का कहना था कि कई राज्यों की सरकार इस पर विचार कर रही है़ राजस्थान इस मामले को लेकर सकारात्मक है़ मुख्यमंत्री का कहना था कि सरकार के पास फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है़ राजस्थान ने भी इसे अब तक लागू नहीं किया है़

Next Article

Exit mobile version