Loading election data...

Jharkhand : स्मृति ईरानी का मंत्रालय संभालेंगी झारखंड की अन्नपूर्णा देवी

कोडरमा लोकसभा से जीत कर आने के बाद अन्नपूर्णा देवी को मोदी कैबिनेट में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री बनाया गया है. इससे पहले यह विभाग स्मृति ईरानी के पास था.

By Raj Lakshmi | June 11, 2024 9:01 AM
an image

कोडरमा से सांसद अन्नपूर्णा देवी को इस बार मोदी कैबिनेट में बड़ी जिम्मेदारी दी गइ है. उन्हें इस बार को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री बनाया गया है. वह दूसरी बार लोकसभा चुनाव जीत कर संसद पहुंची थी. इस जीत के साथ ही उनका प्रमोशन भी हुआ है. पिछले मंत्रालय में उन्हें मानव संसाधन मंत्रालय में राज्य मंत्री की दर्जा मिला था. इस बार उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. खास बात यह है कि मोदी 2.0 में अमेठी से राहुल गांधी को हराकर मोदी कैबिनेट का हिस्सा बनी स्मृति ईरानी को 2019 में यही विभाग दिया गया था. ऐसे में बड़ी जिम्मेदारी अन्नपूर्णा देवी को दी गइ है. दरअसल बीजेपी जातीगत समीकरण साधने के लिए अन्नपूर्णा देवी को प्रमोट कर रही है. अन्नपूर्णा देवी ओबीसी वर्ग से आती हैं. 2019 में उन्हें मानव संसाधन मंत्रालय में राज्य मंत्री की दर्जा मिला था. 2019 में अन्नपूर्णा देवी ने कोडरमा सीट पर बाबूलाल मरांडी को मात दी थी. कोडरमा सीट से अन्नपूर्णा देवी ने 3 लाख 77 हजार 14 वोटों से जीत दर्ज की है.

Exit mobile version