Aditya L1 Launch: रांची के एचईसी में बने लांच पैड से इसरो की एक और उड़ान, देखें VIDEO
झारखंड की राजधानी रांची में स्थित एचईसी में बने लांच पैड से इसरो ने एक और उड़ान भरी है. मंगल और चांद के दक्षिणी छोर तक पहुंच चुका भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने अब सूर्य के लिए अपना मिशन भेज दिया है. इसमें एचईसी की अहम भूमिका रही है.
Aditya L1 Launch: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का आदित्य एल-1 मिशन सफलतापूर्वक प्रक्षेपित हो चुका है. दो सितंबर को अपने तय समय पर आदित्य एल-1 ने आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित लांचिंग पैड से उड़ान भरी. इस प्रोजेक्ट में देश की अन्य कंपनियों के साथ-साथ एचईसी (रांची) ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. एचईसी के अधिकारी बताते हैं कि आदित्य एल-1 पूरी तरह स्वदेशी प्रयास है. इसकी लांचिंग में इस्तेमाल होनेवाले कई उपकरणों का निर्माण एचईसी में किया गया है. आदित्य एल-1 सूर्य की सतह से ठीक ऊपरी सतह और सूर्य के बाहरी परत का अवलोकन करेगा. यह पृथ्वी से करीब 15 लाख किलोमीटर दूर है. यह एक स्टडी प्रोजेक्ट है. आपको बता दें कि चंद्रयान मिशन के तहत एचइसी में अभी तक तीन तरह के लांचिंग पैड का निर्माण किया गया है. चंद्रयान -1, चंद्रयान-2 और चंद्रयान-3 का लांचिंग पैड एचईसी के कर्मचारियों ने मिलकर बनाया है.