उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय रोजगार मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार, देखें VIDEO
रोजगार मेला मे उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के विभिन्न जिला के 11850 युवक युवतियों को ऑफर लेटर देकर रोजगार मुहैया कराया गया. रोजगार मेला न्यू झारखंड कला संगीत सृजन केंद्र रांची के लक्ष्मी नाथ महतो एंव टीम के सदस्यों ने नागपुरी लोकनृत्य किया.
उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय रोजगार मेला सह ऑफर लेटर वितरण समारोह का आयोजन बिनोवा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग में सोमवार को हुआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि संसदीय कार्य ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम एंव श्रम नियोजन एंव कौशल विकास विभाग के मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने किया. रोजगार मेला मे उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के विभिन्न जिला के 11850 युवक युवतियों को ऑफर लेटर देकर रोजगार मुहैया कराया गया. रोजगार मेला न्यू झारखंड कला संगीत सृजन केंद्र रांची के लक्ष्मी नाथ महतो एंव टीम के सदस्यों ने नागपुरी लोकनृत्य किया. नटराज कला केंद्र सरायकेला खरसवां के प्रभात कुमार महतो एंव उनके टीम के सदस्यों ने छऊ नृत्य प्रस्तुत किया. रांची से आये अशोक कच्छप एंव उनकी टीम के कलाकारों ने ढोल नागाडा व तलवार के साथ पैंता नृत्य किया. वहीं फगुआ भगत एंव उनकी टीम के कलाकारों ने करमा गीत पर उरांव नृत्य कर सांस्कृतिक कार्यक्रम कर शमा बांधा.