Jharkhand Assembly Election 2024 : ऐसा कहते हैं झारखंड जीतने के लिए संताल जीतना सबसे जरूरी है. आपको बता दें, झारखंड विधानसभा की कुल 81 सीटें हैं. वहीं संताल परगना में 18 विधानसभा सीटें हैं. यही वजह है कि झारखंड की सत्ता निर्धारित करने में संताल परगना अहम भूमिका निभाता है और यह भी एक वजह है कि हर दल का फोकस संताल जीतने पर रहता है. 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी संताल में कुल 4 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. बीजेपी ने सारठ, गोड्डा, देवघर और राजमहल में जीत दर्ज की थी. वहीं झामुमो और कांग्रेस ने 14 सीटों पर जीत दर्ज की थी. एक तरफ जहां एनडीए गठबंधन का जोर अपनी सीटों को बढ़ाने के प्रयास में है. तो वहीं इंडिया गठबंधन के सामने अपने गढ़ को बचाने की चुनौती होगी. संताल झामुमो का गढ़ रहा है. झामुमो ने संताल में हमेशा से अच्छा प्रदर्शन किया है. संताल परगना की 18 सीटों पर मतदान 20 नवंबर को होंगे और चुनाव के परिणाम 23 नवंबर को आएंगे. संताल में कौन से मुद्दे प्रभावी रहेंगे और हॉट सीटों पर क्या समीकरण है यह जानने के लिए हमने वरिष्ठ पत्रकार डॉ आर के नीरद से चर्चा की.
Jharkhand Assembly Election 2024: संताल की 18 सीटें तय करेंगी सत्ता का रास्ता! देखें वीडियो
Jharkhand Assembly Election 2024 : संताल परगना की 18 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होने वाले हैं. 2019 के चुनाव में बीजेपी ने यहां 4 सीटें जीती थी. संताल हमेशा झामुमो का गढ़ रहा है. झामुमो इस इलाके में हमेशा से मजबूत स्थिति में रही है. समीकरण समझने के लिए देखें वीडियो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement