Video: प्रभात खबर की चुनावी यात्रा पब्लिक ने बता दिए इरादे, जानिए क्या है रामगढ़ का चुनावी मिजाज?

Jharkhand Assembly Election 2024: वोटरों का मन टटोलने हम पहुचें है रामगढ़. तो आइये चलते हैं और रामगढ़ के लोगों से आपको मिलाते हैं.

By Mahima Singh | November 16, 2024 4:05 PM
Jharkhand Assembly Election 2024: प्रभात खबर की चुनावी यात्रा: पब्लिक ने बता दिए इरादे...

Jharkhand Assembly Election 2024: आज हम आपको झारखंड के उस शहर में लेकर आए हैं, जिसकी माटी में जंग-ए- आजादी की खुशबू हैं. इस पावन धरती पर राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, पटेल जैसे महापुरुषों के कदम पड़ें हैं. हम बात कर रहे हैं झारखंड के विधानसभा में. आज से 84 वर्ष पहले यह शहर आजादी की लड़ाई का गवाह बना था, इतिहास के पन्नों में एक स्वर्णिम तारीख़ इस शहर के नाम है. 1940 में रामगढ़ के इसी धरती पर कांग्रेस का 53 वा अधिवेशन हुआ था. इसी शहर में तब नारा गूंजा था, अंग्रेज भारत छोड़ो, इसी शहर में महानायक आजादी के दीवाने सुभाष चंद्र बोस का मतभेद सामने आया था. देश की आजादी को नई उम्मीद और दिशा देने वाले इस रामगढ़ में चुनावी सरगर्मी डूबा है. रामगढ़ बदला है. एक कस्बे से शहर में तब्दील हुआ है. कोयला की कमाई ने कुछ ख़ास के लिए वैभव लेकर आया तो कलकल बहने वाली दामोदर देश की सबसे प्रदूषित नदी भी बन गयी कभी, रामगढ़ की अपनी समस्या और एजेंडे हैं राजनीतिक मिजाज भी बदलता रहा है. वोटरों का मन टटोलने हम पहुचें है रामगढ़. तो आइये चलते हैं और रामगढ़ के लोगों से आपको मिलाते हैं.

Next Article

Exit mobile version