झारखंड विधानसभा परिसर में नमाज के कमरे पर कमेटी करेगी फैसला, निर्णय के बाद हंगामा थमने के आसार
स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने सात सदस्यीय कमेटी के गठन को सहमति दी है. कमेटी की रिपोर्ट के बाद विधानसभा परिसर में नमाज के लिए अलग से कमरा आवंटित करने पर फैसला होगा.
Jharkhand Assembly Monsoon Session: झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र गुरुवार को संपन्न हो गया. मानसून सत्र के आखिरी दिन चार विधेयक पास हुए. वहीं, झारखंड विधानसभा परिसर में नमाज के लिए कमरा आवंटित करने के मामले में गरमाई राजनीति पर विराम लगने के संकेत भी मिले हैं. स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने सात सदस्यीय कमेटी के गठन को सहमति दे दी है. कमेटी की रिपोर्ट के बाद विधानसभा परिसर में नमाज के लिए अलग से कमरा आवंटित करने पर फैसला होगा.