Loading election data...

रघुवर सरकार के इन पांच मंत्रियों की संपत्ति 200 से 1100 फीसदी तक बढ़ी, होगी जांच

झारखंड में आय से अधिक संपत्ति के मामले में कई नेता जांच के घेरे में है. अब रघुवर सरकार में मंत्री रहे नेताओं पर जांच की तलवार लटक रही है आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व रघुवर सरकार समेत 5 मंत्री बुरे फंसे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2022 6:23 PM

रघुवर सरकार के इन पांच मंत्रियों की संपत्ति 200 से 1100 फीसदी तक बढ़ी,  होगी जांच

झारखंड में आय से अधिक संपत्ति के मामले में कई नेता जांच के घेरे में है. अब रघुवर सरकार में मंत्री रहे नेताओं पर जांच की तलवार लटक रही है आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व रघुवर सरकार समेत 5 मंत्री बुरे फंसे हैं.

झारखंड की हेमंत सरकार ने पूर्व सीएम समेत 5 मंत्रियों पर एसीबी जांच का आदेश दिया है. इससे पहले प्रार्थी पंकज यादव ने झारखंड हाईकोर्ट में आय से अधिक संपत्ति मामले में रघुवर दास समेत पूर्व मंत्रियों पर जनहित याचिका दायर की थी पंकज कुमार यादव ने रघुवर सरकार के पांच पूर्व मंत्रियों रणधीर सिंह, अमर कुमार बाउरी, नीलकंठ सिंह मुंडा, नीरा यादव व लुईस मरांडी पर वर्ष 2014 के मुकाबले वर्ष 2019 में 200 से 1100 प्रतिशत संपत्ति बढ़ने का आरोप लगाते हुए हाइकोर्ट में पीआइएल किया था.

उनका आरोप था कि वर्ष 2014 के चुनाव के दौरान भरे गये शपथ पत्र और वर्ष 2019 में भरे गये शपथ पत्र की जांच करने में इनकी संपत्ति में 200 से 1100 प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी हुई है, जो केवल वेतन से नहीं हो सकती. उन्होंने इस मामले में सीबीआइ से जांच कराने की मांग की थी. अब राज्य सरकार ने एसीबी से जांच कराने का आदेश दे दिया है. जिन पांच पूर्व मंत्रियों की जांच होगी उनमें रणधीर सिंह, अमर कुमार बाउरी, नीलकंठ सिंह मुंडा, नीरा यादव व लुईस मरांडी

Next Article

Exit mobile version