Jharkhand : झारखंड में सभी एसटी सीटें हारी बीजेपी, विधानसभा के लिए क्या मिल रहा संकेत?

झारखंड में बीजेपी को नुकसान हुआ है. बीजेपी सभी एसटी आरक्षित सीटों पर हार गइ. इस चुनाव परिणाम के विधानसभा चुनाव में क्या मायने हैं.

By Raj Lakshmi | June 5, 2024 2:46 PM
झारखंड में सभी एसटी सीटें हारी बीजेपी, विधानसभा के लिए क्या मिल रहा संकेत?

झारखंड के 14 लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा. 2019 के चुनाव में 11 सीटें जीतने वाली बीजेपी इस चुनाव में केवल 8 सीटें जीत पाती है. इसमें भी नुकसान की बात ये कि जिन 5 पांच में से तीन एसटी सीटों में बीजेपी का कब्जा था, उन्हें भी गंवा देती है. ऐसे में वर्तमान में बीजेपी झारखंड की पांचों एसटी सीटों पर चुनाव हार चुकी है. खूंटी, कभी बीजेपी का गढ़ हुआ करता था. केंद्रीय मंत्री को इस सीट से हार का सामना करना पड़ा. दुमका सीट 2019 के मोदी लहर में बीजेपी के खाते में गइ थी. लेकिन सीता सोरेन के दम पर उस सीट को बीजेपी नहीं बचा सकी. लोहरदगा सीट पर इस बार बड़े मार्जिन से कांग्रेस बाजी मार गइ. गीता कोड़ा के भरोसे भाजपा सिंहभूम सीट पर फतह पाना चाहती थी. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. वहीं, राजमहल को भी लाख कोशिशों के बावजूद नहीं जीत सकी. ऐसे में बीजेपी के लिए विधानसभा चुनाव में क्या संकेत रहते हैं ये देखने वाली बात रहेगी.

Exit mobile version