VIDEO: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले झारखंड बीजेपी की गिरिडीह में प्रदेश स्तरीय बैठक

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की झारखंड इकाई की प्रदेश स्तरीय बैठक शनिवार को गिरिडीह जिले के मधुबन में शुरू हुई. पहले दिन बीजेपी जिला परिषद सदस्यों का प्रशिक्षण हुआ. इसमें प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत कई बड़े नेता शामिल हुए.

By Mithilesh Jha | August 5, 2023 4:09 PM

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की झारखंड इकाई की प्रदेश स्तरीय बैठक शनिवार को गिरिडीह जिले के मधुबन में शुरू हुई. पहले दिन बीजेपी जिला परिषद सदस्यों का प्रशिक्षण हुआ. इसमें प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत कई बड़े नेता शामिल हुए. इसमें केंद्रीय मंत्री से लेकर राज्यसभा सांसद तक शामिल हैं. दो दिन की इस बैठक में पार्टी के नेताओं के साथ-साथ विधायक, जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य शामिल होंगे. लोकसभा और झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 से पहले पार्टी को मजबूत बनाने समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई. राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने पत्रकारों को संबोधित किया और बैठक के उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version