24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Cash Scandal: जमानत पर बाहर निकलते ही बोले विधायक हम पूरी साजिश का पर्दाफाश करेंगे

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिला में पिछले दिनों लाखों रुपये के साथ गिरफ्तार किया गये तीनों विधायकों को जमानत मिल गयी है. जमानत से बाहर निकलते ही इनके समर्थक ने सोनिया गांधी, जिंदाबाद.

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिला में पिछले दिनों लाखों रुपये के साथ गिरफ्तार किया गये तीनों विधायकों को जमानत मिल गयी है. जमानत से बाहर निकलते ही इनके समर्थक ने सोनिया गांधी, जिंदाबाद.

राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाये. विधायकों के गले गंदेफूल के मालों से भरे थे. चेहरे पर चिंता की लकीरें थी लेकिन मीडिया के सवालों के जवाब में तीनों विधायकों ने ही कहा, अभी बाहर निकले हैं पता करेंगे क्या हुआ है ? 49 लाख नकद के साथ पकड़े गए कांग्रेस के तीनों विधायक अब रिहा हो गए हैं.

पहले डा. इरफान अंसारी रिहा हुए थे और सोमवार को राजेश कच्छप एवं नमन विक्सल कोंगाड़ी भी रिहा हो गए हैं. खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने पत्रकारों के सवालों का जवाब तो दिया साथ ही कई सवाल खड़े कर दिये.

अब बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने का समय मांगा जा हा है. तीनों विधायक उनसे मिलकर अपनी बात रखेंगे. इरफान अंसारी भी नाराज हैं औऱ कह रहे हैं करियर का सवाल है. इस पूरे मामले में राजनीति भले ही लंबे समय से चल ही हो लेकिन तीनों विधायक जिस तरह से एक्शन मोड में हैं इससे तो यही संकेत मिलते हैं कि इस पर अभी राजनीति और लंबी खीचेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें