झारखंड क्यों बदली गयी शराब नीति ? क्यों हो रही है बीयर की कमी
झारखंड में नयी शराब नीति का कितना लाभ मिल रहा है ? वर्तमान में कुल 1434 दुकानें सक्रिय हैं और बीते एक महीने में 49 दुकानों में ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम पायलट प्रोजेक्ट के रूप में रन कर रहा है. नयी शराब नीति से राज्य को कितना राजस्व मिल रहा है.
झारखंड में नयी शराब नीति का कितना लाभ मिल रहा है ? वर्तमान में कुल 1434 दुकानें सक्रिय हैं और बीते एक महीने में 49 दुकानों में ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम पायलट प्रोजेक्ट के रूप में रन कर रहा है. नयी शराब नीति से राज्य को कितना राजस्व मिल रहा है.
कई जगहों पर बीयर की कमी है, साथ ही ऑनलाइन डीजिटल पेमंट को लेकर भी दुकानो में समस्या है. इन सारे सवालों के जवाब उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने दिये हैं. बीयर की शॉटेज को लेकर उन्होंने क्या कहा है सुनिये…
दुकानों में अब भी डीजिटल पेमेंट को लेकर समस्या है, कई दुकानों में कैश ही पैसे लिये जा रहे हैं. ये समस्या कबतक रहेगी इसे लेकर भी जवाब दिये गये हैं. नयी शराब नीति को लेकर किस तरह की समस्या आयी, आगे की क्या रणनीति है इसे लेकर भी उन्होंने अपनी बात रखी..