profilePicture

रांची से सुबोधकांत तो, धनबाद से कौन होगा कांग्रेस प्रत्याशी का चेहरा

झारखंड कांग्रेस 4 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा करने जा रही है. इसकी घोषणा आज शाम तक हो सकती है.

By Raj Lakshmi | April 15, 2024 3:21 PM
an image

झारखंड में कांग्रेस की 4 लोकसभा सीटों पर घोषणा बाकी है. उम्मीद है कि कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी इसकी घोषणा आज कर सकती है. इसमें कई नाम भी सामने आ रहे हैं. रांची से कांग्रेस को सुबोधकांत सहाय के नाम का विकल्प मिलता नजर नहीं आ रहा हैं. वहीं, धनबाद से जयमंगल सिंह की पत्नी अनुपमा सिंह को टिकट मिल सकता है. चतरा से केएन त्रिपाठी और गोड्डा से प्रदीप यादव व दीपिका पांडेय सिंह का नाम आलाकमान को भेजा गया हैं. ऐसे में किसी भी वक्त आज कांग्रेस लोकसभा की चार सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर सकती है. धनबाद लोकसभा सीट से ददई दूबे का नाम खूब चर्चा में था. वहीं, फुरकान अंसारी के नाम पर भी कांग्रेस गोड्डा में दांव खेलने की सोच रही थी. लेकिन दोनों के ही नाम पर आलाकमान ने उम्र की तलवार खड़ी कर दी. ऐसे में कांग्रेस के सामने जिन नामों का विकल्प बचा हुआ है वह अनुपमा सिंह और प्रदीप यादव या दीपिका सिंह पांडेय का ही है. आपको जानकारी हो कि कांग्रेस एक लंबे समय से 4 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम के घोषणा के इंतजार में थी. लगातार इसे लेकर बैठकों का दौर जारी रहा. ऐसे में आज की घोषणा से सभी का इंतजार खत्म हो जायेगा.

रांची से सुबोधकांत तो, धनबाद से कौन होगा कांग्रेस प्रत्याशी का चेहरा #jharkhandnews

Next Article

Exit mobile version