14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अम्बा प्रसाद का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू : लोकसभा में होती है सिर्फ एक आदमी के मन की बात

झारखंड की कांग्रेस विधायक अम्बा प्रसाद ने पूछा कि अगर कार में दूसरी कंपनी का इंजन लगा देंगे, तो गाड़ी चलेगी या नहीं. किसी गाड़ी में अगर दूसरी कंपनी का टायर लगायेंगे, तो वह चलेगी या नहीं. गाड़ी चलेगी. यह कहना कि केंद्र और राज्य में एक ही पार्टी की सरकार होनी चाहिए, यह सही नहीं है.

हजारीबाग जिले के बड़कागांव की विधायक अम्बा प्रसाद ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की डबल इंजन की सरकार वाली बात का भी मखौल उड़ाया. उन्होंने पूछा कि अगर कार में दूसरी कंपनी का इंजन लगा देंगे, तो गाड़ी चलेगी या नहीं. किसी गाड़ी में अगर दूसरी कंपनी का टायर लगायेंगे, तो वह चलेगी या नहीं. गाड़ी चलेगी. यह कहना कि केंद्र और राज्य में एक ही पार्टी की सरकार होनी चाहिए, यह सही नहीं है. अम्बा प्रसाद ने ये बातें प्रभात खबर संवाद में एक सवाल के जवाब में कहीं. उन्होंने अपने पिता योगेंद्र साव को सच्चा जनप्रतिनिधि बताया. कहा कि जब भी आम लोगों के साथ कुछ गलत होता है, वे अधिकारियों से भिड़ जाते हैं. वह सिर्फ जनहित देखते हैं और कुछ नहीं. झारखंड कांग्रेस की नेता और विधायक अम्बा प्रसाद ने इस इंटरव्यू में और क्या-क्या कहा, आप भी इस वीडियो में देखिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें