अम्बा प्रसाद का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू : लोकसभा में होती है सिर्फ एक आदमी के मन की बात

झारखंड की कांग्रेस विधायक अम्बा प्रसाद ने पूछा कि अगर कार में दूसरी कंपनी का इंजन लगा देंगे, तो गाड़ी चलेगी या नहीं. किसी गाड़ी में अगर दूसरी कंपनी का टायर लगायेंगे, तो वह चलेगी या नहीं. गाड़ी चलेगी. यह कहना कि केंद्र और राज्य में एक ही पार्टी की सरकार होनी चाहिए, यह सही नहीं है.

By Mithilesh Jha | August 11, 2023 6:04 PM
an image

हजारीबाग जिले के बड़कागांव की विधायक अम्बा प्रसाद ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की डबल इंजन की सरकार वाली बात का भी मखौल उड़ाया. उन्होंने पूछा कि अगर कार में दूसरी कंपनी का इंजन लगा देंगे, तो गाड़ी चलेगी या नहीं. किसी गाड़ी में अगर दूसरी कंपनी का टायर लगायेंगे, तो वह चलेगी या नहीं. गाड़ी चलेगी. यह कहना कि केंद्र और राज्य में एक ही पार्टी की सरकार होनी चाहिए, यह सही नहीं है. अम्बा प्रसाद ने ये बातें प्रभात खबर संवाद में एक सवाल के जवाब में कहीं. उन्होंने अपने पिता योगेंद्र साव को सच्चा जनप्रतिनिधि बताया. कहा कि जब भी आम लोगों के साथ कुछ गलत होता है, वे अधिकारियों से भिड़ जाते हैं. वह सिर्फ जनहित देखते हैं और कुछ नहीं. झारखंड कांग्रेस की नेता और विधायक अम्बा प्रसाद ने इस इंटरव्यू में और क्या-क्या कहा, आप भी इस वीडियो में देखिए.

Exit mobile version