Jharkhand Corona Update: सूबे में अब तक 76 की मौत, 7 हजार से ज्यादा संक्रमित

झारखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 377 नये मामले सामने आये. सूबे में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7 हजार 627 हो गयी है. इनमें से 3 हजार 254 लोगों ने कोरोना को मात दी है. एक्टिव केस की संख्या 4 हजार 197 है. बीते 24 घंटे में 7 और कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया. सूबे में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 76 तक पहुंच गयी है. 30 जून तक मरने वालों का आंकड़ा 15 था. अब ये आंकड़ा 76 तक पहुंच गया है. बीते 24 दिन में कोरोना ने 61 लोगों की जान ली है. इन 24 दिनों में प्रत्येक दिन औसतन 2 मरीजों की मौत हुई है.

By ArvindKumar Singh | July 25, 2020 5:56 PM

झारखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 377 नये मामले सामने आये. सूबे में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7 हजार 627 हो गयी है. इनमें से 3 हजार 254 लोगों ने कोरोना को मात दी है. एक्टिव केस की संख्या 4 हजार 197 है.

बीते 24 घंटे में 7 और कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया. सूबे में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 76 तक पहुंच गयी है. 30 जून तक मरने वालों का आंकड़ा 15 था. अब ये आंकड़ा 76 तक पहुंच गया है. बीते 24 दिन में कोरोना ने 61 लोगों की जान ली है. इन 24 दिनों में प्रत्येक दिन औसतन 2 मरीजों की मौत हुई है.

झारखंड में कोरोना से होने वाली मौत की दर 1 प्रतिशत हो गयी है. बुरी खबर ये है कि ठीक होने की दर कम हुई है. 30 जून तक राज्य में ठीक होने वाले कोरोना संक्रमितों की दर 75.66 थी जो अब घटकर 44.34 फीसदी हो गयी है. ये सूबे के लिये चिंता की बात है.

Next Article

Exit mobile version