Jharkhand Corona Update: सूबे में ‘कोरोना ब्लास्ट’! रिकॉर्ड 316 मरीज, 38 की मौत
झारखंड में कोरोना ब्लास्ट हुआ है. बीते 24 घंटे में 316 नये मरीज मिले हैं. 316 नये मामले में चतरा जिले से 5, देवघर से 1, धनबाद से 14, दुमका से 1, पूर्वी सिंहभूम से 12, गढ़वा से 27, गिरिडीह से 19, गोड्डा से 2, गुमला से 2, हजारीबाग से 61, जामताड़ा से 1, खूंटी से 1, लातेहार से 23, लोहरदगा से 15, पलामू से 7, रामगढ़ से 30, रांची से 71, साहिबगंज से 11, सरायकेला से 2, सिमडेगा से 1 और पश्चिमी सिंहभूम जिले से 10 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं.
By ArvindKumar Singh |
July 16, 2020 2:32 PM