VIDEO: धनबाद में 108 एंबुलेंस के ड्राइवर और कर्मचारी गए हड़ताल पर, चार महीने से नहीं मिला है वेतन
धनबाद में 108 एंबुलेंस के संचालन की जिम्मेवारी नई एजेंसी इएमआरआइ ग्रीन को सौंपी गई है. एजेंसी की ओर से बड़ी संख्या में 108 एंबुलेंस की खेप धनबाद भेजी गयी है. हालांकि, नई एजेंसी ने अब तक व्यवस्था का टेकओवर नहीं किया है. पुरानी एजेंसी ही जिले में 108 एंबुलेंस का संचालन कर रही है.
धनबाद, ज्योति रॉय : धनबाद में बकाया वेतन की मांग को लेकर 108 एंबुलेंस चालक मंगलवार आधी रात से हड़ताल पर चले गये. पूर्व में ही एंबुलेंस चालकों ने बकाया वेतन नहीं मिलने पर हड़ताल की चेतावनी दी थी. जानकारी के अनुसार मंगलवार को एंबुलेंस चालकों को पांच माह की जगह मात्र एक माह के बकाया वेतन का भुगतान किया गया. इससे असंतुष्ट हो वे हड़ताल पर चले गये. बता दें कि सभी 108 एंबुलेंस चालक निजी एजेंसी जिकित्जा हेल्थ केयर लिमिटेड के तहत कार्यरत हैं. उनकी हड़ताल से दूर दराज के मरीजों व सड़क हादसों में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाना मुश्किल हो जाएगा. मेडिकल कॉलेजों से रेफर किये मरीजों को रिम्स व अन्य सरकारी संस्थान ले जाने में परेशानी होगी. ज्ञात हो कि जिले में 108 एंबुलेंस के संचालन की जिम्मेवारी नई एजेंसी इएमआरआइ ग्रीन को सौंपी गई है. एजेंसी की ओर से बड़ी संख्या में 108 एंबुलेंस की खेप धनबाद भेजी गयी है. हालांकि, नई एजेंसी ने अब तक व्यवस्था का टेकओवर नहीं किया है. पुरानी एजेंसी ही जिले में 108 एंबुलेंस का संचालन कर रही है.