Jharkhand : इडी की पूछताछ खत्म, जेल गए मंत्री आलमगीर आलम
ग्रामीण विकास विभाग के टेंडर में घोटाले मामले में इडी की 13 दिनों की पूछताछ के अब मंत्री आलमगीर आलम को जेल भेज दिया गया है.
झारखंड सरकार में मंत्री आलमगीर आलम को जेल भेज दिया गया है. अब मंत्री बिरसा मुंडा जेल में ही रहेंगे. इडी ने मंत्री से 13 दिनों तक पूछताछ की. पूछताछ खत्म होने के बाद इडी की ओर से मंत्री को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया. इस पेशी में इडी ने अतिरिक्त रिमांड की मांग नहीं की. ऐसे में मंत्री को सीधे जेल भेज दिया गया है. आपको बता दें कि इससे पहले मंत्री के आप्त सचिव संजीव लाल और उसके निजी सहायक जहांगीर आलम को इडी ने छोपमारी के बाद गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद उनसे भी पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. जानकारी हो कि मंत्री को 15 मई को देर रात पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था. वह इडी के सवालों के जवाब देने से बच रहे थे. वहीं, छोपमारी के दौरान जहांगीर आलम के आवास से जब्त 32.20 करोड़ रूपये को सहायक ने मंत्री के पैसे बताए थे. जिसके बाद ही उनसे पूछताछ शुरू हुइ थी.