शनिवार देर रात राजधानी रांची में हाथी का आतंक देखने को मिला. जी हां, अपने झुंड से बिछड़ कर एक जंगली हाथी शनिवार देर रात विधानसभा परिसर के पास स्थति खेतों में भटकता नजर आया. जंगली हाथी को खुलेआम घूमता देखकर स्थानीय लोगों के बीच दहशत का माहौल था. हर कोइ अलग अलग तरीके से हाथी को भगाने का प्रयास करता नजर आया. इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गइ. जिसके बाद विधानसभा थाना प्रभारी प्रदीप ने बताया कि शनिवार रात करीब 12.30 बजे सूचना मिली कि विधानसभा के पास खेत की ओर एक जंगली हाथी आया है. स्थानीय लोग उसे भगाने का प्रयास कर रहे हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और पहले तो सायरन बजाकर हाथी को भगाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली. हालांकि, देर रात होने और सड़क पर भीड़ न होने के कारण हाथी ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया और स्थानीय लोगों ने धैर्य के साथ हाथी को भगाने में सहयोग किया.
BREAKING NEWS
Jharkhand : राजधानी रांची में दिखा हाथी का तांडव, विधानसभा के पास घूमता आया नजर
राजधानी रांची में देर रात जंगली हाथी का आतंक देखने को मिला. विधानसभा परिसर के पास जंगली हाथी को घूमता देखने के बाद लोगों के बीच दहशत का माहौल था.
By Raj Lakshmi
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement