झारखंड : स्कूलों में लगेगी एक्स्ट्रा क्लास

कोरोना संक्रमण में भले ही ऑनलाइन क्लास जारी रही हो लेकिन बच्चों के पढ़ाई का नुकसान हुआ है. अब स्कूल इसकी भरपाई करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2022 6:04 PM

झारखंड : स्कूलों में लगेगी एक्स्ट्रा क्लास I school extra classes I jharkhand

कोरोना संक्रमण में भले ही ऑनलाइन क्लास जारी रही हो लेकिन बच्चों के पढ़ाई का नुकसान हुआ है. अब स्कूल इसकी भरपाई करेंगे. राज्य के सरकारी स्कूल में पढ़नेवाले पहली से 12वीं तक के सभी बच्चों के लिए अप्रैल से जून तक विशेष कक्षाएं चलेंगी. राज्य सरकार ने इसे ‘निदानात्मक शिक्षा’ का नाम दिया गया है.

इसके लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में 40 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने ‘निदानात्मक शिक्षा’ को लेकर तैयारी पूरी कर ली है. विभाग इसे लेकर दिशा-निर्देश जारी करेगा.

शिक्षा विभाग ने वर्ष 2021-22 के लिए शैक्षणिक सत्र को तीन माह के लिए बढ़ा दिया है. इस वर्ष शैक्षणिक सत्र 31 मार्च की जगह 30 जून को समाप्त होगा. इसी तीन महीने में बच्चों के लिए विशेष कक्षाएं चलायी जायेंगी. बच्चों के विशेष कक्षा संचालन को लेकर अलग से पाठ्य सामग्री भी तैयार की जा रही है. इसके लिए स्कूलों को अलग से किताब उपलब्ध करायी जायेगी.

राज्य में पिछले दो साल से कोविड-19 के कारण स्कूल बंद थे. वहीं, कक्षाएं भी बाधित रहीं. पहली से पांचवीं तक के बच्चों के लिए तो 23 माह बाद स्कूल खुले हैं. ऐसे बच्चों की पिछली दो कक्षाओं की पढ़ाई बिना स्कूल आये ही पूरी हुई है. ऐसे में विशेष कक्षा में पिछली दो कक्षाओं की आधारभूत जानकारी को आधार बनाया जायेगा, जिससे बच्चों को अगली कक्षाओं की पढ़ाई में परेशानी नहीं हो.

Next Article

Exit mobile version