झारखंड : 28 साल के युवाओं ने भरा वृद्धा पेंशन के लिए फर्जी आवेदन, बिचौलियों ने किया फर्जीवाड़ा
60 से अधिक उम्र के लोगों को सरकार वृद्धा पेंशन देती है लेकिन झारखंड के कई पंचायतों में ऐसे मामले सामने आये हैं जहां 28 साल के युवाओं ने भी फर्जी कागजात बनाकर इस पेंशन के लिए आवेदन कर दिया है.
60 से अधिक उम्र के लोगों को सरकार वृद्धा पेंशन देती है लेकिन झारखंड के कई पंचायतों में ऐसे मामले सामने आये हैं जहां 28 साल के युवाओं ने भी फर्जी कागजात बनाकर इस पेंशन के लिए आवेदन कर दिया है.
वृद्धावस्था पेंशन योजना में फर्जीवाड़ा
अधिक से अधिक लोगों तक सरकार की योजनाओं का लाभ कैसे पहुंचे, इसके लिए रासरकार ने आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार जैसा कार्यक्रम चलाया. पर इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम में भी बिचौलियों ने खेल कर दिया. धनबाद के गोविंदपुर प्रखंड में बिचौलियों ने तीन-तीन हजार रुपये लेकर वृद्धावस्था पेंशन योजना में फर्जीवाड़ा किया. वृद्धावस्था पेंशन योजना 60 वर्ष या उससे अधिक उम्रवाले लोगों के लिए है, लेकिन बिचौलियों ने फर्जीवाड़ा कर 28 से 40 साल तक के युवाओं को भी इसका लाभुक बना दिया.
28 वर्ष के युवक को 63 वर्ष का वृद्ध बना कर फॉर्म भरा
एक 28 वर्ष के युवक को 63 वर्ष का वृद्ध बना कर फॉर्म भरा गया. ऐसे एक नहीं, दर्जनों मामले पकड़ में आये हैं. इस योजना के तहत राज्य सरकार की ओर से प्रति लाभुक एक हजार रुपये प्रतिमाह दिये जाते हैं. अभी प्रखंड की तिलैया पंचायत में मामला प्रकाश में आया है, पर जानकार कहते हैं कि यह हर पंचायत की कहानी है. फिलहाल पेंशन का भुगतान नहीं हो पाया है. खबर है कि तिलैया पंचायत में ही 100 से अधिक लोगों ने फर्जी आवेदन किया है
आधार कार्ड में जन्मतिथि से छेड़छाड़
वृद्धावस्था पेंशन योजना का आवेदन करते समय आवेदक काे उम्र प्रमाण पत्र समर्पित करना पड़ता है. इसमें प्राथमिकता शैक्षणिक प्रमाण पत्र को दिया जाता है, पर जिसका शैक्षणिक प्रमाण पत्र नहीं है, उसके विकल्प के रूप में आधार कार्ड को मान्यता दी गयी है.
फोन नंबर किसी का, आधार किसी का
बिचौलियों ने इसी का सहारा लिया. जो शिक्षित आवेदक हैं, उनके भी आधार कार्ड को ही बतौर प्रमाण समर्पित किया गया. इसमें 60 वर्ष से कम उम्रवाले लोगों को भी आधार कार्ड में जन्मतिथि को एडिट कर 60 साल या उससे अधिक दिखा कर आवेदन भरा गया. कुछ मामले तो ऐसे भी हैं, जिसमें फोन नंबर किसी का, आधार किसी का और नाम किसी और का है.