खूंटी : 2016 में लगाये थे पौधे, अब फसल देने लगे हैं आम के पेड़, इस साल लाखों कमाई की उम्मीद
झारखंड में कई ऐसे किसान हैं, जो अपनी खेती से अपनी पहचान रखते हैं. ऐसे किसानों की पहचान ना सिर्फ आसपास के गांव में बल्कि प्रेरणा के तौर पर पूरे देश के किसानों के बीच होती है.
मूल्या के बागानों की कीमत बढ़ा रहे हैं कई बेहतरीन किश्म के आम. इन्होंने 245 आम के पौधे 2016 में लगाये थे. बीते साल उसने पहली फसल ली थी. इस बार ज्यादा उम्मीद है. मूल्या बीते साल 50 हजार रुपये कमा पायी थी. इस बार उसे एक लाख से अधिक के आम की बिक्री की उम्मीद है, खूंटी जिले के अन्य प्रखदों में भी मूल्या जैसे कई लोग हैं जिनके खेतों की शोभा आम की फसल बढ़ा रही है. तोरण प्रखंड के ही वाल्टर ने 20 एकड़ में आम की फसल लगायी है, तोस्पा में मनरेगा के व्यापक पैमाने पर आम की खेतों 2016 में शुरू हुई थी.